निस्वार्थ सेवा और बालिका उत्थान को इनरव्हील क्लब ऑफ दिल्ली नॉर्थवेस्ट द्वारा ब्रांड किया गया। बता दे की चार्टर अध्यक्ष श्रीमती रमा भांबरी ने इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 301 के विशाल मंच के माध्यम से अपनी 40 साल की सेवा का जश्न मनाया।
इस दिवस का विषय ‘बालिका परियोजना’ रखा है। इस परियोजना के अंतर्गत वंचित युवा बालिकाओं को अच्छी शिक्षा देने का कार्य किया जाएगा। बालिकाओ को शिक्षित करना और शिल्पकला सीखना संस्था का मकसद है. ताकि वे अपना जीवन यापन कर सकें। रमा भांबरी ने बताया कि बालिकाएं पूर्ण आत्मविश्वास और संतुष्टि के साथ जीवन बिताएं इस मकसद के साथ हम आगे बढ़ रहे है। इस दौरान रमा भांबरी ने बालिकाओं के लिए विशेष कार्य करने के लिए श्रीमती वंदना लाल को सम्मानित किया।
बता दें कि वे 400 से अधिक लड़कियों और बच्चों की देखभाल करती हैं। जिसमे हैदाखान बालिका परियोजना का नाम सबसे ऊपर रखा गया। बता दे कि रमा भांबरी ने प्रसिद्ध सरोजा के भरतनाट्यम संगठन की 3 युवा लड़कियों को भी सम्मानित किया, जहां युवा वंचित लड़कियों को भरतनाट्यम नृत्य प्रदर्शन के माध्यम से हमारी हिंदू प्राचीन संस्कृति को सीखने को लेकर बढ़ावा दिया गया
