India Gate Name Change News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी द्वारा एक चिट्ठी लिखकर इंडिया गेट का नाम बदलकर भारत माता द्वार कर दिए जाने की मांग की गई है। पत्र में जमाल ने लिखा कि नाम बदलना देश के 10 हजार शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आपने क्रूर मुगल के नाम पर बनी औरंगजेब रोड का नाम डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड किया। इंडिया गेट पर लगी जॉर्ज पंचम की मूर्ति हटाकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति लगाई। राजपथ का नाम कर्तव्य पथ करवाया। उसी तरह इंडिया गेट का नाम बदलकर भारत माता द्वार करवाएं।
India Gate Name Change News : सकारात्मक संदेश जाएगा
भाजपा अल्पसंख्यक विंग के प्रमुख जमाल सिद्दीकी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस कदम से सकारात्मक संदेश जाएगा और हर कोई इसे तहे दिल से स्वीकार करेगा। इंडिया गेट वैश्विक मंच पर भारत की पहचान का प्रतीक है। हमने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि वे इस बात को मान्यता दें कि इंडिया गेट केवल एक स्मारक नहीं है, बल्कि वैश्विक मंच पर भारत की पहचान का प्रतीक है। यह पहचान हमारी विरासत से जुड़ी होनी चाहिए। इस संरचना पर अनगिनत शहीदों के नाम उत्कीर्ण हैं और यह उनके प्रति श्रद्धांजलि भी होगी।
जमाल सिद्दीकी ने ये भी कहा कि दुनिया भर से आने वाले आगंतुक अपने साथ यह सार्थक संदेश लेकर जाएंगे। इसीलिए हमने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि जिस तरह उन्होंने किंग जॉर्ज पंचम की प्रतिमा के स्थान पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित की है – जो कांग्रेस के 70 साल के शासन के दौरान नहीं हो पाई थी – वह युवाओं को एक नया संदेश देकर प्रेरित करेगी।
यह भी पढ़े…
