गाजियाबाद के मोदीनगर में व्यापारियों व सामाजिक संगठनों द्वारा पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद के विरोध में पैदल मार्च निकल गया। बता दें कि हाल ही में पहलगाम के बैसरन में आतंकियों द्वारा किए गए हमले के विरोध में देशभर में लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।
मोदीनगर के लोगों ने आतंकी हमले का विरोध करते हुए घटना में मारे गए लोगों के प्रति दुख व्यक्त करते हुए पाकिस्तान का पुतला बनाकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पैदल मार्च किया। मुस्लिम आतंकवादियों के द्वारा मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आतंकियों को सबक सिखाने की भी मांग करते हुए पीओके को भारत में मिलने की सरकार से मांग की हैं। पैदल मार्च में शामिल हुए लोगों ने कहा कि हमले में हिंदुओं को चुन-चुन कर मारा गया है। आतंकियों के खिलाफ भी सरकार को कार्यवाही करनी चाहिए। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और पाकिस्तान का पुतला फूंका।
व्यापारियों और सामाजिक संगठनों के लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए हिंदुओं को चुन-चुन कर हत्या करने वाले आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की मांग की है। पैदल मार्च में शामिल हुए लोगों का कहना है कि अपने ही देश में अब हिंदू सुरक्षित नहीं हैं। नाम और पहचान पूछकर आतंकियों द्वारा हिंदुओं को मारा गया है।
