Ghaziabad News: टीला मोड़ थाना क्षेत्र स्थित भारत सिटी सोसायटी निवासी एक महिला ने अपने पति गौरव थापा, सास-ससुर सहित कुल 10 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, धमकी और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला की शिकायत पर पुलिस ने 22 जून को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता के अनुसार, उसकी गौरव थापा से वर्ष 2016 में मुलाकात हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम-संबंध बना और करीब छह वर्षों के बाद परिवार की सहमति से विवाह हुआ। शादी के बाद पति गौरव ने इंदौर में व्यापार शुरू करने के नाम पर दहेज में 10 लाख रुपये की मांग की। साथ ही, महिला से मायके की छह लाख रुपये की एफडी तुड़वाने और एक कार लाने का दबाव भी बनाया गया।
शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि जब उसने इन मांगों का विरोध किया तो ससुराल वालों ने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। अत्याचार की पराकाष्ठा एक जनवरी 2024 को तब हुई, जब ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया।
पीड़िता का कहना है कि घटना के बाद भी उसे चैन नहीं मिला। आरोप है कि गौरव और उसके परिजन कई बार मायके आकर उसके परिवार के साथ भी गाली-गलौज और मारपीट कर चुके हैं।
इस मामले पर शालीमार गार्डन के प्रभारी एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि महिला की शिकायत पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सभी तथ्यों की जांच कर रही है और साक्ष्य के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
