Delhi News: राजधानी दिल्ली के करोल बाग इलाके में स्थित विशाल मेगा मार्ट में गुरुवार शाम भीषण आग लग गई। हादसे में एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जो आग लगने के दौरान लिफ्ट में फंसा हुआ था। मृतक की पहचान यूपीएससी अभ्यर्थी कुमार धीरेंद्र प्रताप सिंह के रूप में हुई है।
Delhi News: आग लगते ही मची अफरा-तफरी
शाम करीब 6:44 बजे आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरी इमारत इसकी चपेट में आ गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग बेसमेंट से लेकर तीसरी मंजिल तक फैल चुकी थी। फायर ब्रिगेड अधिकारियों के अनुसार, इमारत में केवल एक ही प्रवेश और निकास मार्ग था, जो पूरी तरह अवरुद्ध था।
Delhi News: स्टोर का सामान बना राहत कार्य में बाधा
फायर अधिकारियों ने बताया कि पहली और दूसरी मंजिल पर जाने वाली सीढ़ियों पर डिपार्टमेंटल स्टोर का सामान भरा हुआ था। इसके चलते आग के दौरान जमा हुए धुएं को बाहर निकालना बेहद मुश्किल हो गया। फायर टीम को मजबूरन दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश करना पड़ा।
Delhi News: लिफ्ट में फंसे युवक की हुई मौत
बिजली कटने के कारण एक युवक लिफ्ट में ही फंस गया। धुआं भरने से दम घुटने की वजह से उसकी मौत हो गई। उसे रात करीब 2:30 बजे बाहर निकाला गया। अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
Delhi News: पीड़ित के परिवार का आरोप: “स्टाफ मौके से भाग गया”
मृतक के भाई रजत सिंह ने प्रशासन और मार्ट प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, “शाम 6:54 बजे भाई का कॉल आया। उसने कहा कि वह लिफ्ट में फंसा है और चारों तरफ धुआं है। मैंने तुरंत विशाल मेगा मार्ट में फोन किया, लेकिन वहां के स्टाफ ने बिजली काटकर मौके से भागने में ही भलाई समझी।”रजत सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस को फोन करने पर उन्होंने शुरुआत में किसी के फंसे होने से इनकार कर दिया। “मेरे भाई की बॉडी रात 2:30 बजे निकाली गई। यह पूरी तरह लापरवाही और गैर-जिम्मेदारी का मामला है।”
Delhi News: अधिकारियों की प्रतिक्रिया
डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एमके चटोपाध्याय ने बताया, “जब हमारी टीम मौके पर पहुंची तो पूरी बिल्डिंग आग की चपेट में थी। सीढ़ियों और वैकल्पिक रास्तों पर सामान रखा होने के कारण बचाव कार्य में बाधा आई। लिफ्ट में फंसे युवक को निकालने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।”
Delhi News: जांच जारी, एफआईआर दर्ज
इस पूरे मामले को लेकर करोल बाग पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार को शुक्रवार सुबह एफआईआर दर्ज करवाने के लिए बुलाया गया है।
