HMPV Virus News : चीन में फैल रहा HMPV Virus भारत में दस्तक दे चुका है। देश में अभी तक इसके तीन मामले सामने आए हैं। जिसमें दो केस कर्नाटक के है जबकि एक केस गुजरात के अहमदाबाद से सामने आया है। कर्नाटक में एक 8 महीने का बच्चा और तीन महीने की बच्ची संक्रमित हैं। वहीं, अहमदाबाद में 2 महीने के बच्चे को यह संक्रमण हुआ है।
HMPV Virus News : 3 केसों की पुष्टि
गुजरात सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने HMPV वायरस पर विशेष दिशा-निर्देश जारी कर सभी तो अलर्ट कर दिया है। वहीं लगातार बढ़ रहे मामलों ने सबको चिंता में डाल दिया है। डॉक्टरों के मुताबिक, पॉजिटिव पाए जाने वाले बच्चों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। सामान्य सर्दी जुकाम और बुखार के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया था। जिसके बाद उनका टेस्ट किया गया, और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
HMPV Virus News : एचएमपीवी वायरस क्या है?
दरअसल, एचएमपीवी (ह्यूमन मेटाप्न्यूमोवायरस) एक प्रकार का ऐसा वायरस है जो सांस की नली में प्रवेश करके लंग्स तक जाता है। कोविड भी बिलकुल ऐसा ही था। दोनों वायरस के लक्षण भी एक जैसे ही हैं। हालांकि एचएमपीवी वायरस मुख्य रूप से शिशुओं और छोटे बच्चों को संक्रमित करता है।
यह भी पढ़े…
Hapur Update: अधिकारी बनकर युवक से लिया ओटीपी और उड़ा दिए खाते से लाखों
