Hapur Update: खबर हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी से आ रही है जहां के रहने वाले एक युवक से बैंक अधिकारी बनकर साइबर ठगों ने 1 लाख 98 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित को जब ठगी का अहसास हुआ तो साइबर हेल्पलाइन पर कॉल कर जानकारी दी। युवक नेअज्ञात ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
Hapur Update: मोहल्ला गढ़ी के सुधांशु ने पुलिस को दी तहरीर में बताया की 5 फरवरी 2024 की शाम को उनके मोबाइल नंबर पर एक अंजान नंबर से कॉल आई। कॉल पर बात करने वाले अंजान व्यक्ति ने अपना नाम विकास तिवारी बताकर खुद को एक बैंक का अधिकारी बताया। आरोपी ने कार्ड सुरक्षा योजना हटाने के बारे में बातचीत की, पीड़ित ने बताया कि उनके फोन पर एक लिंक भेजा गया और ओटीपी डालने के लिए बोला गया था। ओटीपी डालते ही बैंक खाते से 1 लाख 98 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया, जिसके बाद बैंक में जाकर जानकारी की तो ठगी की घटना के बारे में पता चला था। पीड़ित युवक ने साइबर हेल्पलाइन पर कॉल कर पूरी जानकारी दी। युवक ने कोतवाली पहुंचकर मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग है की है।
पुलिस ने क्या कहा
Hapur Update: पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है जल्द ही ठगों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-
Digital Arrest: कैसे पहचान करें डिजिटल अरेस्ट असली है या फर्जी ?
