Hapur Update: खबर यूपी के हापुड़ जिले से आ रही है यूपी पुलिस में सिपाही का पद पाने के लिए एक महिला अभ्यर्थी ने ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित का फर्जी प्रमाण पत्र लगा दिया। इस बात का खुलासा अभिलेखकों की जांच में हुआ है। जिसके बाद पुलिस नगर कोतवाली में युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
इस तरह हुआ खुलासा
Hapur Update: 21 नवंबर को लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को 26 दिसंबर से पुलिस लाइन में दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया गया। यह प्रक्रिया 24 दिनों तक चलेगी, शुरुआती दिनों में महिला अभ्यर्थियों का परीक्षण किया गया। इसके लिए जिला स्तरीय बोर्ड का गठन किया गया था जिसमें पुलिस, शिक्षा, चिकित्सा विभाग के अधिकारी शामिल हैं। इस दौरान अभिलेखों की जांच के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित का फर्जी प्रमाण पत्र लगाने का मामला सामने आया, जिसको जांच में पकड़ लिया गया।
फ़र्ज़ी प्रमाण पत्र किया पेश
Hapur Update:पुलिस ने बताया कि गांव झंडा मुर्शिदपुर की शिखा चौधरी ने भर्ती प्रक्रिया में फर्जी प्रमाण पत्र पेश किया। इंस्पेक्टर मोहन सिंह की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें:-
