Hapur News: बाबूगढ़ नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाली वेद विहार कॉलोनी में सांसद निधि से नई सीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया गया है। यहां कॉलोनी निवासी पिछले पांच वर्षों से सड़क बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। हापुड़ मेरठ से सांसद अरुण गोविल ने कॉलोनी वासियों के दर्द को अपना दर्द समझते हुए नई सीसी सड़क निर्माण का प्रस्ताव पास करा दिया। सड़क बनने के बाद खासतौर से कालोनी के बुजुर्ग और महिलाएं सांसद अरुण गोविल को दीर्घायु होने का आशीर्वाद दे रहे है।
Hapur News: स्थानीय निवासी और बाबूगढ़ मंडल के मंडल उपाध्यक्ष कपिल पाल ने बताया कि वेद विहार कॉलोनी में सड़क जगह-जगह से टूट चुकी थी जिस कारण सड़क पर पानी भरा रहता था। बरसात के दिनों में बच्चें और बुजुर्गों को चोट भी लग जाती थी। सांसद प्रतिनिधी विनोद गुप्ता और अशोक बब्ली के आग्रह पर सांसद अरुण गोविल ने प्रस्ताव पास कराया। जिसके बाद लोगों को नई सीसी सड़क मिली है। कपिल पाल ने बताया कि पिछले 20 वर्षों के दौरान पहला अवसर है जब किसी सांसद ने बाबूगढ़ में कोई विकास कार्य कराया है। उन्होंने विशेष रूप से सांसद जी का धन्यवाद दिया।
Hapur News: इस अवसर पर बाबूगढ़ नगर पंचायत निवासी और मंडल अध्यक्ष कपिल सिंघल, मंडल उपाध्यक्ष कपिल पाल वेद विहार कॉलोनी निवासी मुकेश पाल, प्रवीण फौजी, प्रवीण केसरी, गोलू, राजेंद्र मुनीम जी, नितिन शर्मा आदि ने सांसद अरुण गोविल का सड़क बनाने के लिए आभार जताया।
