Hapur News : साफ -सफाई पर भी अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार
हापुड़ जिले के जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने बुधवार को धौलाना तहसील परिसर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसील कार्यालय की दीवारों पर पान की पीक और गंदगी देखकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। जैसे ही उनके आने की सूचना फैली, कार्यालय में कार्यरत बाहरी और निजी कर्मचारी मौके से भाग खड़े हुए। जिलाधिकारी ने साफ शब्दों में कहा कि तहसील परिसर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को साफ-सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाने और व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए।
Hapur News : जानें क्या हैं पूरी खबर ?
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तहसील में राजस्व न्यायालय के लंबित मामलों की फाइलों का भी गहन अध्ययन किया। उन्होंने स्पष्ट रूप से आदेश दिया कि कोई भी राजस्व वाद एक साल से अधिक समय तक लंबित नहीं रहना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने तीन साल से अधिक पुराने सभी मामलों को तीन माह की समयावधि में अभियान चलाकर निस्तारित करने के निर्देश भी दिए। डीएम के निरीक्षण के दौरान अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में रजिस्ट्री कार्यालय के लिए अतिरिक्त स्थान की मांग भी रखी, जिस पर उन्होंने सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया। लेखपालों द्वारा रखे गए निजी कर्मियों की गैरमौजूदगी ने भी अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए।
निरीक्षण के अंतिम चरण में जिलाधिकारी अभिषेक पांडे नंदपुर स्थित गौशाला पहुंचे, जहां उन्होंने वहां की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। गौशाला परिसर में फैली गंदगी को देखते हुए उन्होंने इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के निर्देश दिए, ताकि वर्षा में कीचड़ और जलभराव की समस्या से निजात मिल सके। साथ ही उन्होंने पानी की निकासी के बेहतर इंतजाम करने को भी कहा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि उनका लक्ष्य है कि आम आदमी को राजस्व न्यायालयों से समयबद्ध न्याय मिले और किसी को भी अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े। इस निरीक्षण के दौरान तहसीलदार प्रवेश कुमार, नायब तहसीलदार दिव्यांशी सिंह, अमरपाल सिंह, पुष्पेंद्र कुमार समेत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़े-
Ghaziabad News : शकुंतला देवी की 11वीं पुण्यतिथि पर परिजनों ने आयोजित किया भंडारा
