संवाददाता- अमित कुमार
Hapur News : हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के समग्र विकास योजना के अंतर्गत हापुड़ में आर.सी.सी. नाले और पुलिया के निर्माण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को किया गया। इस परियोजना के तहत हापुड़-गढ़ रोड पर रेलवे क्रॉसिंग से ततारपुर बाईपास तक नाला बनाया जाएगा। इसके निर्माण पर कुल 803.21 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।
शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अरुण गोविल और विधायक विजयपाल आढ़ती उपस्थित रहे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने इस परियोजना को क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और विश्वास जताया कि नाले के निर्माण से हापुड़ को लंबे समय से चली आ रही जल भराव की समस्या से निजात मिलेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक पांडे, प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नितिन गौड़, सचिव प्रवीण गुप्ता सहित कई भाजपा नेता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
प्राधिकरण के अनुसार, यह परियोजना न केवल जल निकासी की व्यवस्था को बेहतर बनाएगी, बल्कि शहरी विकास की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
यह भी पढ़े…
