Hapur Breaking: यूपी के हापुड़ में चोरों का आतंक इतना बढ़ गया है की आम लोग तो दूर की बात है चोरों ने अब पुलिस को भी नहीं छोड़ा। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चंद्रलोक कॉलोनी में यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल के मकान से चोर चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल की छानबीन कर साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।
यह है पूरा मामला
Hapur Breaking: नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चंद्रलोक कॉलोनी निवासी धीरेंद्र कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक वह अपनी पत्नी पूजा, बेटी सांची और परी के साथ रहते हैं। वर्तमान में उनकी तैनात बागपत जिले के थाना सिंघावली क्षेत्र में डायल-112 पर चल रही है। 7 जनवरी को पत्नी दोनों बेटियों को लेकर अपने मायके गई थी। वहीँ ससुर पीड़ित के मकान में 9 जनवरी को रहने आए थे और 10 जनवरी को ससुर मकान के सभी ताले लगाकर अपने घर लौट गए। पीड़ित परिवार की गैरमौजूदगी में चोर ताला तोड़कर मकान के अंदर दाखिल हो गए। चोरों ने पूरे घर का कोना-कोना खंगाल डाला। चोर घर से 1 लाख रुपये की नकदी और लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण रुपये और अन्य कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए।
पुलिस ने क्या कहा
Hapur Breaking: नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com