Gurugram News : महिला को बताया खुद को बताया था यूरोपीय
सोशल मीडिया पर बढ़ती फर्जी पहचान और ठगी की घटनाओं के बीच गुरुग्राम में एक युवक ठगी का शिकार हो गया। फेसबुक पर एक महिला ने खुद को यूरोप की “आलियाना” बताकर युवक से दोस्ती की और भारत आने का वादा किया। इसके बाद महिला ने एक झूठी कहानी गढ़ी कि वह कस्टम विभाग में फंस गई है और छुड़ाने के लिए पैसे की जरूरत है। युवक ने विश्वास करते हुए 1.32 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। पैसे मिलने के बाद महिला ने युवक को ब्लॉक कर दिया, जिसके बाद युवक को ठगी का एहसास हुआ। मामला अब साइबर थाने में दर्ज हो चुका है।
Gurugram News : जाने क्या हैं पूरा मामला ?
पीड़ित युवक रितेश, जो गुरुग्राम के सुखराली गांव का निवासी है, ने बताया कि कुछ दिनों पहले फेसबुक पर उसकी दोस्ती एक महिला से हुई जिसने खुद को यूरोप निवासी आलियाना बताया। दोनों के बीच नियमित बातचीत होने लगी और कुछ ही समय में महिला ने भारत आने की इच्छा जताई। रितेश इस बात से उत्साहित हो गया। इसके बाद एक दिन रितेश को एक अंजान नंबर से कॉल आया जिसमें कॉलर ने खुद को मुंबई कस्टम विभाग का अधिकारी बताया और कहा कि आलियाना को कस्टम में रोक लिया गया है।
कॉलर ने बताया कि आलियाना के पास नकदी नहीं है और वह पिछले दो दिन से होटल में रुकी है जिसका रोज़ाना किराया ₹20,000 है। उसे छुड़ाने के लिए एंटी मनी लॉन्ड्रिंग सर्टिफिकेट के नाम पर ₹1.32 लाख की मांग की गई। भावनात्मक रूप से जुड़ चुके रितेश ने झांसे में आकर तुरंत पैसे ट्रांसफर कर दिए। लेकिन इसके बाद न तो “आलियाना” से संपर्क हो पाया और न ही उस नंबर से किसी की कॉल आई। पीड़ित ने जब महिला को फेसबुक पर तलाशा, तो वह उसे ब्लॉक कर चुकी थी। तब जाकर रितेश को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हो चुकी है। उसने गुरुवार को साइबर थाना पश्चिम में शिकायत दर्ज कराई है और अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़े –
Ghaziabad News : पति की हरकतों से तंग आकर युवती ने अपनाया सनातन धर्म
