Gujrat News: गुजरात से 250 अवैध बांग्लादेशियों को किया गया डिपोर्ट, हाथों में लगी हुई थीं हथकड़ियां..! गुजरात सरकार ने अमेरिका की तर्ज पर राज्य में पकड़े गए अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को डिपोर्ट किया है। कड़ी सुरक्षा के बीच वडोदरा से एक विशेष विमान में तमाम अवैध बांग्लादेशियों को डिपोर्ट किया गया। पिछले दिनों राज्य में बड़े पैमाने पर अवैध बांग्लादेशी अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा समेत राज्य के तमाम हिस्सों से पकड़े गए थे। इसके बाद राज्य के गृह मंत्रालय ने केंद्रीय एजेंसियों से मिलकर इन्हें डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू की थी। इस पूरी कार्रवाई को एटीएस की देखरेख में किया गया।
पुरे राज्य में चलाया जा रहा है अभियान
Gujrat News: गुजरात पुलिस और अन्य एजेंसियों ने अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट सहित कई शहरों में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान चलाया है। यह पहल गुजरात की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई के रूप में मानी जा रही है।
मानव तस्करी और फर्जी दस्तावेज रैकेट
Gujrat News: जांच में यह सामने आया है कि कई व्यक्तियों ने फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य पहचान पत्रों का उपयोग किया था इन दस्तावेजों के चक्र का पीछे एक मानव तस्करी और पहचान दस्तावेज बनाने वाले रैकेट का हाथ है। जरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने चेतावनी दी है कि दस्तावेज़ बनाने और घुसपैठिएयों को आश्रय देने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी विकास सहाय ने बताया कि घुसपैठियों में से कुछ का मानव तस्करी, ड्रग डीलिंग और यहां तक कि आतंकवादी नेटवर्क से संबंध होने का संदेह भी है
