Ayushmaan Card News: केंद्र सरकार की ओर से आयुष्मान स्वस्थ्य बीमा योजना में 70 वर्ष से अधिक आयु वाले लोग भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। इसका नोटिफिकेशन जिला प्रशासन के पास आ गया है। पोर्टल अपडेट होने के साथ ही शुरू होगा काम।
विस्तार में
केंद्र सरकार ने 70 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों के लिए एक अहम फैसला लिया है केंद्र सरकार की ओर से आयुष्मान स्वस्थ्य बीमा योजना में 70 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों को शामिल कर लिया है। इसका नोटिफिकेशन जिला प्रशासन के पास आ गया है। पोर्टल अपडेट होने के बाद बुजुर्ग घर बैठे आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। फ़िलहाल ग़ाज़ियाबाद सदर विधानसभा में उपचुनाव के बाद यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी।
स्वस्थ्य विभाग प्रचार प्रसार करने में जुटा
सरकार ने घोषणा की और स्वस्थ्य विभाग से लेकर तमाम सरकारी महकमे 70 साल से अधिक आयु वाले बुजुर्गों को आयुष्मान योजना में शामिल करने के प्रचार प्रसार में जुट गए।
सरकार की ओर से वीडियो जारी
केंद्र सरकार की ओर से वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमे बुजुर्ग घर बैठे ही बिना किसी परेशानी के अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। अधिकारियोबन के अनुसार बुजुर्ग स्वस्थ्य केंद्रों व अस्पताळून में बानी डेस्क से अपना आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकते है। उन्हें अपना आधार कार्ड ले जाना होगा। जन सुविधा केंद्र और अपने मोबाइल से भी कार्ड जेनेरेट कर सकते है।
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com
One Comment