Ghaziabad Update: एक दुखद खबर जिला गाज़ियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र से आ रही जहाँ आज के समय में एक विधवा व लाचार महिला को अपने हक़ के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। दरअसल बात कुछ ऐसी है की सोनू देवी नामक महिला के प्लाट पर एक अन्य महिला खैरूनिशा द्वारा जबरन कब्ज़ा कर लिया गया। जब महिला अपने प्लाट पर पहुंची तो उसे यह कहकर वहाँ से भगा दिया गया की हमने प्लॉट के कागज जानबूझकर छुपा रखे हैं। साथ ही आरोपियों ने महिला से कहा की तुम्हारी हत्या कर तुम्हे तुम्हारे पति के पास जहन्नुम में भेज देंगे। साथ ही आरोपियों ने अवैध हथियार तलवार तथा कट्टा दिखाकर प्रार्थीनी की हत्या कर लाश खुर्द बुर्द करने की धमकी भी दी
विस्तार में
Ghaziabad Update: मिली जानकारी के मुताबिक साल 2004 में खैरूनिशा ने यह प्लाट शकुंतला देवी नामक महिला को लगभग 2 लाख 40 हजार रूपए में बेचा था। जिसके बाद 30 नवम्बर साल 2010 में यह प्लाट सोनू नाम की महिला ने शकुंतला देवी से ख़रीदा था। जब प्रार्थीनी ने यह प्लॉट खरीदा था तो विक्रेता द्वारा प्रार्थीनी को खैरूनिशा द्वारा दी गई 500 रु० की अलोटमेंट रशीद बाबत ए-971 प्लॉट नं० एवं रसीद न०-5811 तथा खैरूनिशा द्वारा दिया गया विक्रयं पत्र तथा दिनांक 16.12.2000 का शपथपत्र मय प्रार्थना पत्र थाने में प्राप्ति स्टाम्प दिया कि प्लॉट संख्या ए 971 के असली कागज कही गुम हो गए थे।
हम समाजवादी पार्टी के नेता है, तुम्हारी लाश को खुर्द बुर्द कर देंगे
Ghaziabad Update: पीड़ित महिला के घर में किसी प्रिये की मौत हो जाने के बाद वह प्लाट पर ठीक से ध्यान नहीं दे पाई थी। जिसके बाद सुबह समय 9 बजे जब अपनी प्लॉट पर पहुंची तो दरवाजा तथा उसका ताला टूटा मिला और खैरूनिशा तथा उसका बेटा इरशाद य बहू सन्नों एवं दोनो व्यक्ति अंदर प्लॉट में थे तथा उन्होंने पार्थीनी को धमकी देते हुये कहा कि हमने सब झूठ बोलकर तथा नकली कागज बनाकर तथा ऊपर से पन्ती चढ़ाकर तथा झूठा कागज खोने का प्रार्थना पत्र देकर बार आदमियों से पहले तथा पाचव तुम हो को बंधकर करीब 50 लाख रुपए कमा चुके हैं क्योंकि हम समाजवादी पार्टी के नेता है प्लॉट चाहिए तो 5 लाख रू० हमें दे दो हमने प्लॉट के कागज जानबूझकर छुपा रखे हैं। साथ ही आरोपियों ने महिला से कहा की तुम्हारी हत्या कर तुम्हे तुम्हारे पति के पास जहन्नुम में भेज देंगे। साथ ही आरोपियों ने अवैध हथियार तलवार तथा कट्टा दिखाकर प्रार्थीनी की हत्या कर लाश खुर्द बुर्द करने की धमकी भी दी जिसके बाद महिला को अपनी जान बचा कर वहाँ से भागना पड़ा।
