Ghaziabad Update: खबर गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम स्थित वसुंधरा सेक्टर-2 की है जहाँ व्यावसायिक क्षेत्र में बनी बिल्डिंग के दूसरे तल पर अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार को पुलिस ने छापा मार कर बंद करा दिया। मौके से पुलिस ने हुक्का बार मालिक नोएडा सेक्टर 63 स्थित छिजारसी कॉलोनी निवासी साहिल और प्रबंधक नमन उर्फ प्रांजल को गिरफ्तार भी किया है।
24 से भी ज्यादा युवा कर रहे थे पार्टी
Ghaziabad Update: दोनों ने नए साल से दो दिन पहले ही कमाई के लिए हुक्का बार शुरू किया था। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि वसुंधरा सेक्टर-2 में हुक्का बार संचालित होने की शिकायत मिली थी। नए साल की रात जब शिकायत की जांच के लिए पुलिस शिकायतकर्ता की बताई जगह पर पहुंची तो हुक्का बार में 24 से भी ज्यादा युवा बैठकर हुक्का पार्टी कर रहे थे। पुलिस को देखते ही सब भाग निकले। पुलिस ने साहिल खान और नमन उर्फ प्रांजल शुक्ला को गिरफ्तार किया है। दोनों ही युवक कम पढ़े लिखे हैं। नए साल पर कमाई करने के लिए 28 दिसंबर को दोनों ने हुक्का बार शुरू किया था।
हुक्के से होने वाले नुक्सान
Ghaziabad Update: हुक्का पीने से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ता है। हुक्के में तंबाकू और अन्य हानिकारक रसायन होते हैं, जो फेफड़ों, दिल और अन्य अंगों को नुकसान पहुँचाते हैं। हुक्का पीने से श्वसन तंत्र प्रभावित होता है, जिससे खांसी, सांस की तकलीफ और अस्थमा जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा, हुक्के में मौजूद कार्बन मोनोऑक्साइड और अन्य जहरीले तत्व शरीर में विषाक्तता उत्पन्न करते हैं। इससे कैंसर, हृदय रोग और मानसिक समस्याओं का खतरा बढ़ता है। हुक्का सामाजिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए एक बड़ा खतरा है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें:-
