Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के एक निजी अस्पताल में हर्निया ऑपरेशन के दौरान एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा किया और धरने पर बैठ गए। परिजन आरोपी डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही कौशांबी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।
Ghaziabad News : अब पढ़े पूरा मामला…
मृतक की पहचान उज्जवल चौधरी (35) पुत्र जितेंद्र, निवासी गांव भैंसी, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। उज्जवल के भाई अर्पित चौधरी के अनुसार 23 मई को उज्जवल यशोदा अस्पताल में जांच कराने आया था, जहां डॉक्टर पंकज कुमार सिन्हा ने उसे हर्निया सर्जरी कराने की सलाह दी। इसके बाद 26 मई को उसे ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। अर्पित ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने परिवार को जानकारी दी कि गलती से आंत कट गई है। इसके बावजूद डॉक्टर ने स्थिति को गंभीरता से नहीं लिया और नींद की गोलियां व पेनकिलर देकर मामले को टालते रहे। ऑपरेशन के बाद से उज्जवल लगातार पेट में दर्द की शिकायत कर रहा था, लेकिन डॉक्टर ने उसकी बात को नजरअंदाज किया।
Ghaziabad News : परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन
परिजनों के अनुसार 29 मई को उज्जवल की तबीयत बिगड़ गई, और देर रात लगभग 3 बजे उन्हें अस्पताल की ओर से सूचना दी गई कि मरीज की मौत हो चुकी है। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजन सोमवार सुबह अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गए और डॉक्टर के खिलाफ गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मौके पर पहुंची कौशांबी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
फिलहाल, इस मामले में अब तक अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े…
