Ghaziabad News : शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर और श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने मंगलवार को एक वीडियो बयान जारी कर देश के हिंदू समुदाय से शर्मिष्ठा की गिरफ्तारी के विरोध में गांधी समाधि पर उपवास करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि उनकी यह गिरफ्तारी असंवैधानिक है और इसके विरोध में वह स्वयं और डॉ. उदिता त्यागी समेत उनके सहयोगी 8 जून, रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक राजघाट स्थित गांधी समाधि पर उपवास रखेंगे।
Ghaziabad News : शांतिपूर्ण और गांधीवादी तरीके से उपवास
महामंडलेश्वर ने स्पष्ट किया कि यह उपवास पूरी तरह शांतिपूर्ण होगा। न कोई नारेबाजी होगी और न ही कोई आक्रामक प्रदर्शन। उन्होंने कहा कि यह उपवास महात्मा गांधी के विचारों के अनुरूप होगा, जो सत्य और अहिंसा पर आधारित है। अपने वीडियो संदेश में यति नरसिंहानंद गिरी ने गांधी और नेहरू पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भारत के बंटवारे के बाद भी मुसलमानों को देश में रहने की अनुमति देकर उन्होंने महापाप किया, जो आज हिंदुओं के लिए घातक सिद्ध हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि इसी वजह से देश में आज शरीयत के कानून को बढ़ावा मिल रहा है, जबकि हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज स्थिति ऐसी है कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वालों को सम्मान मिलता है, जबकि हिंदुओं के पक्ष में बोलने वालों को जेल में डाला जा रहा है। यही शर्मिष्ठा के साथ भी हुआ। यति नरसिंहानंद ने अपने संदेश में भावुक होते हुए कहा कि हम शर्मिष्ठा के लिए कुछ नहीं कर सकते, लेकिन रो तो सकते हैं। हम गांधी की समाधि पर बस रोने जाएंगे।
Ghaziabad News : हिंदुओं से गांधी समाधि पर एकजुट होने की अपील
अंत में उन्होंने विश्व भर के हिंदुओं से 8 जून को गांधी समाधि पर पहुंचकर उपवास में शामिल होने की अपील की। उनका यह कार्यक्रम सरकार और प्रशासन से किसी विशेष मांग को लेकर नहीं बल्कि हिंदुओं की पीड़ा को अभिव्यक्त करने का प्रयास बताया गया है।
यह भी पढ़े…
