Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के मुरादनगर थानाक्षेत्र के गांव भदौली में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां बागपत जिले के थाना बालैनी के गांव डोलचा की 27 वर्षीय अंकिता वाल्मीकि का शव उनके कमरे में पंखे से लटका मिला। स्थानीय लोगों का कहना है कि चार माह पूर्व कैंसर से पति की मृत्यु के बाद से वह गंभीर डिप्रेशन में थीं। घटना के दिन अंकिता ने अपने दोनों बच्चों को कमरे से बाहर भेजकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था। बच्चों के रोने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो अंकिता का शव पंखे से लटका हुआ मिला था।
Ghaziabad News : पूरा मामला क्या है पढे…
मामले में मिली सूचना के बाद एसीपी मसूरी सर्किल सिद्धार्थ गौतम और थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुटी गई है। हालांकि पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मुरादनगर थाने पर विरोध प्रदर्शन किया। उधर, एसीपी सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, फिर भी पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चार साल पहले अंकिता की शादी धीरज कुमार से हुई थी। पति की मृत्यु के बाद वह अपने दो बच्चों के साथ रह रही थीं। फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
यह भी पढ़े…
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।