Ghaziabad News : भारतीय जनता पार्टी के लोनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नंदकिशोर गुर्जर को सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी और धमकी देने के मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई विधायक समर्थक शिवा मलिक की शिकायत पर की गई।
Ghaziabad News : पहले पढ़े क्या है मामला?
शिवा मलिक, जो गरिमा गार्डन के निवासी हैं, ने टीला मोड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई कि अकबर चौधरी और अमर चौधरी नामक दो भाई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगातार विधायक के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। शिकायत में आरोप है कि दोनों न केवल अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, बल्कि विधायक को जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। आरोप है कि दोनों ने पसोंडा क्षेत्र में आकर देख लेने जैसी चेतावनी भी दी है, जिससे विधायक समर्थकों में तनाव का माहौल बना हुआ है।
टीला मोड़ पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 352, 351(3), 356(2), 356(3) और आईटी एक्ट की धारा 66डी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जल्द कार्रवाई की जाएगी।
Ghaziabad News : विधायक का बयान
वहीं दूसरी तरफ विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इस मामले में अकबर चौधरी को आदतन अपराधी बताया है। उन्होंने कहा है कि अकबर चौधरी अवैध उगाही करता है और गरीबों की जमीन व मकानों पर कब्जा करने में लिप्त है। यह सिर्फ मेरे खिलाफ नहीं, बल्कि आम जनता के खिलाफ भी अपराध है। विधायक ने पुलिस प्रशासन से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
