Ghaziabad News : इंदिरापुरम में वैवाहिक विवाद ने पकड़ा तूल, कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज
गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ होटल में आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़ लिया। घटना के बाद पत्नी और उसके परिजनों ने उल्टे पति को ही झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अंततः पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लिया और न्याय की गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश के बाद अब इंदिरापुरम पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Ghaziabad News : जानें क्या हैं पूरा मामला ?
पीड़ित व्यक्ति की शादी करीब साढ़े पांच साल पहले हुई थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही पत्नी का व्यवहार अजीब हो गया और वह पति से अलग रहने लगी। उनकी एक बेटी भी है, लेकिन उसके जन्म के बाद भी पत्नी के व्यवहार में कोई सुधार नहीं आया। पीड़ित को संदेह हुआ कि पत्नी किसी अन्य युवक के साथ प्रेम-प्रसंग में लिप्त है। कुछ दिन पहले जब पत्नी किसी काम का बहाना बनाकर घर से निकली, तो पति ने उसका पीछा किया। पत्नी ने पहले बेटी को एक रिश्तेदार के यहां छोड़ा और फिर एक युवक के साथ कार में बैठकर होटल पहुंची। पति ने दोनों को होटल के कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद वह पत्नी को चेतावनी देकर वहां से लौट आए।
घटना के बाद से ही पत्नी और उसके परिवार वाले पीड़ित को लगातार झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने सबसे पहले सीपी कार्यालय में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हारकर उन्होंने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के निर्देश पर अब पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले ने क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है और सवाल खड़े किए हैं कि ऐसे मामलों में पीड़ित को समय पर न्याय क्यों नहीं मिलता।
ये भी पढ़े-
Modinagar News : 11 जुलाई से शुरू होगी कांवड़ यात्रा, चाक-चौबंद इंतजामों में जुटा प्रशासन
