ब्यूरो- संजय मित्तल
Ghaziabad News : गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक बदमाश को पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Ghaziabad News : वाहनों की चेकिंग कर रही थी पुलिस
एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने जानकारी दी कि मुठभेड़ माधौपुर तिराहे पर उस वक्त हुई जब पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वे रुकने की बजाय बाइक भगा कर आर्मी ग्राउंड की ओर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी की, तो एक बदमाश ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ते हुए पैर में गोली मार दी, जबकि दूसरा बदमाश मौके पर ही दबोच लिया गया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान कबीर पुत्र नवाब निवासी पठानकोट कस्बा बड़ौत (जिला बागपत) और सचिन चौधरी पुत्र बिजेंद्र निवासी अजनारा, थाना शिकारपुर (जिला बुलंदशहर) के रूप में हुई है।
Ghaziabad News : अन्य सदस्यों की तलाश जारी
पुलिस के अनुसार यह गैंग दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में दोपहिया वाहन चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देता रहा है। इसके अलावा, इस गैंग ने पूर्व में एटीएम को कटर से काटकर नकदी चोरी करने की वारदात को भी अंजाम दिया था। मौके से पुलिस ने एक स्प्लेंडर बाइक (गाजियाबाद नंबर), एक छोटा गैस सिलेंडर, एक ऑक्सीजन सिलेंडर, एक तमंचा और चार कारतूस बरामद किए हैं। दोनों बदमाशों के खिलाफ पहले से एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
