Ghaziabad News : पशु चिकित्सा विभाग ने जिले में पशुधन को गलघोटू (Hemorrhagic Septicemia) जैसी गंभीर बीमारी से बचाने के लिए विशाल टीकाकरण अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत जिले के लगभग 2 लाख 48 हजार पशुओं को मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी। अभियान 31 अगस्त 2025 तक चलाया जाएगा।
Ghaziabad News : बारिश में बढ़ता है गलघोटू का खतरा
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी पांडे ने बताया कि गलघोटू एक घातक बैक्टीरियल संक्रमण है, जो मानसून के दौरान तेजी से फैलता है। यह बीमारी जानवरों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है, हालांकि समय पर इलाज से 6–7 दिनों में पशु ठीक भी हो सकते हैं। अभियान के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षित वैक्सीनेटर तैनात किए गए हैं, जो घर-घर जाकर या स्थानीय केन्द्रों पर पशुओं को टीका लगाएंगे। हालांकि, चार महीने से छोटे, बीमार पशु, और 8 माह से अधिक की गर्भवती गाय-भैंस को यह वैक्सीन नहीं दी जाएगी। टीकाकरण के बाद कुछ पशुओं में हल्का बुखार आना सामान्य है।
Ghaziabad News : पशुपालकों से अपील
पशु चिकित्सा विभाग ने जिले के सभी पशुपालकों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र के वैक्सीनेटर से संपर्क कर अपने पशुओं का समय पर टीकाकरण करवाएं, ताकि गलघोटू जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव सुनिश्चित किया जा सके।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : डासना जेल में पिटीशन राइटर का लाइसेंस रद्द, अवैध वसूली का खुलासा होने पर हुआ एक्शन
