Ghaziabad News : भारत सरकार द्वारा प्लास्टिक प्रयोग से उत्पन्न होने वाले प्रदूषण से वातावरण को संरक्षित तथा सुरक्षित करने हेतु चलाए जा रहे No Plastic Use अभियान के अंतर्गत नागरिकों को जागरूक करने हेतु रोटरी क्लब साहिबाबाद द्वारा कपड़े के 1000 थैले बनवाकर फल, सब्जियों तथा ग्रोसरी की दुकानों पर सामान खरीदने वाले तथा प्लास्टिक बैग प्रयोग करने वाले नागरिकों को निशुल्क बांटे जा रहे हैं। ताकि नागरिक प्लास्टिक बैग्स का प्रयोग ना करके कपड़े का थैला प्रयोग करें, जिससे कि प्लास्टिक प्रयोग से उत्पन्न होने वाले प्रदूषण से वातावरण को सुरक्षित किया जा सके।
Ghaziabad News : भविष्य में भी चलता रहेगा कार्यक्रम
समाज हित के इसी कार्यक्रम के अंतर्गत मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब साहिबाबाद के अध्यक्ष रोटेरियन वीरेंद्र सिंह द्वारा गाजियाबाद के प्रतिष्ठित हिंदी दैनिक समाचार पत्र लोकहित क्रांति न्यूज़ के कार्यालय में जाकर समाचार पत्र के डायरेक्टर तथा चीफ एडिटर के साथ-साथ समस्त कार्यालय स्टाफ को कपड़े के थैले भेट किए गए जिसके लिए लोकहित क्रांति न्यूज़ द्वारा रोटरी क्लब का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान रोटेरियन वीरेंद्र सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि नागरिकों को निशुल्क कपड़े के थैले बांटने का कार्यक्रम भविष्य में भी चलता रहेगा।
यह भी पढ़े…
