Ghaziabad News: कौशाम्बी थाना पुलिस की सुबह करीब डेढ़ बजे नए साल के मौके पर युवती की हत्या करने वाले उसके फूफा से मुठभेड़ हो गई। युवती की शव वैशाली के पोडियम पार्क में मिला था, चाकूओं से गोदकर युवती की हत्या की गई थी। मृतक युवती की पहचान सोनी के रूप में हुई थी युवती के परिजनों ने युवती के फूफा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
Ghaziabad News: नीरज पुत्र बृहम सिंह बुलंदशहर जनपद के जहांगीराबाद थानाक्षेत्र में कल्याणपुर गांव का रहने वाला है और पांच साल से भोवापुर गांव में रहता है। वह नोएडा की एक फैक्ट्री में और घर पर भी सिलाई का काम करता है। रिश्ते के साले की बेटी सोनी, जो घरों में काम करती थी, वह भी नीरज के साथ सिलाई का काम करती थी और इसी दौरान दोनों में संबंध हो गए थे। बता दें की नीरज चार बच्चों का पिता भी है और वह सोनी के साथ काईन सालों तक शारारिक संबंध बनाता रहा, सोनी नीरज से ही षादुइ करना चाहती थी और वह उसपर शादी का दबाव भी बना रही थी।
आत्महत्या करने की देती थी धमकी
Ghaziabad News: एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह के मुताबिक हत्यारोपी नीरज ने बताया कि उसकी करीब 14 वर्ष पूर्व शादी हुई थी और चार बच्चे हैं। सोनी की शादी उसके पिता सुनील ने फरीदाबाद में तय कर दी थी, फरवरी में शादी होनी थी, लेकिन सोनी को वह लड़का पसंद नहीं था। सोनी कहती थी कि मैं अपने परिवार को छोड़कर उसके साथ शादी कर नहीं तो वह आत्महत्या करके उसे फंसा देगी। नीरज के मुताबिक उसने अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए सोनी को रास्ते से हटाने की ठान ली।
31 दिसंबर को गए थे पेडियम पार्क
Ghaziabad News: एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने मुताबिक नीरज ने पूछताछ में बताया कि नीरज और सोनी दोनों 31 दिसंबर की शाम को वैशाली स्थित पोडियम पार्क में मिलने गए थे। मुलाकात के दौरान सोनी ने नीरज पर शादी के लिए दवाब बनाया। नीरज ने परिवार को छोड़कर सोनी से शादी करने के बजाय सोनी को रास्ते से हटाने के इरादे से उसके सीने पर चाकू से कई वार किये जिसके बाद सोनी ने दम तोड़ दिया। कतल करने के बाद नीरज फैक्ट्री लौटा और कतल में इस्तेमाल हुए हथियारों को झाड़ियों में छिपा दिया।
पुलिस पर चला दी गोली
Ghaziabad News: एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया की नीरज क़त्ल में इस्तेमाल हुए हथियारों को फेंकने आया था पुलिस को चेकइन करता देख उसने एलीवेटेड रोड के नीचे कच्ची सड़क पर भागने का प्रयास किया, नीरज को भागता देख पुलिस टीम ने उसका पीछा किया पुलिस को अपने पीछे आता देख उसने पुलिस पर गोली चला दी, पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में नीरज के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।
पुलिस ने क्या कहा
Ghaziabad News: एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया की अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने एक चाकू और तमंचा बरामद कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सोनी की हत्या करना कबूल कर लिया।
यह भीं पढ़ें:-
Ghaziabad News : दुकान में रेकी कर चोरी करने वाले 5 बदमाश अरेस्ट, 20 फोन समेत ये सामान बरामद
