Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के इतने आदेशों के बाद भी पुलिसकर्मी आए दिन रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जाते हैं। कई बार तो विभाग की किरकिरी करा रहे पुलिसकर्मियों के रिश्वत लेते वीडियो तक वायरल हो जाती है। जिसके बाद रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी होती है लेकिन ना जाने फिर भी क्यों विभाग में तैनात कुछ पुलिसकर्मी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
Ghaziabad News : अब पढ़े पूरा मामला
ताजा मामला गाजियाबाद के इंद्रपुरी स्थित एसीपी अंकुर विहार ऑफिस का है। जहां पुलिसकर्मियों द्वारा पैसे लेने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो विभाग में हड़कंप मच गया। वीडियो के वायरल होने के बाद दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। जिसमें हेड कांस्टेबल विपिन और दिनेश यादव को शामिल है। दोनों के खिलाफ लोनी बॉर्डर थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।
यह भी पढ़े…
Uttar Pradesh News : महिला के साथ रंगरलियां मनाते पकड़ा गया सिपाही, वीडियो वायरल के बाद लाइन हाजिर
