Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के थाना लोनी क्षेत्र के चिरौड़ी रोड पर रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। पहलवान ढाबे के सामने दो मोटरसाइकिलें आमने-सामने भिड़ गईं, जिससे चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल अस्पताल में भर्ती हैं।
Ghaziabad News : मरने वाले युवक की पहचान रामचरण के रूप में हुई
घटना में घायल युवकों की पहचान संतोष, रामचरण, रेहान और सरफराज के रूप में हुई है। टक्कर के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। रामचरण को लोनी के 50 शैय्या अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। संतोष की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में रेफर किया गया है। रेहान और सरफराज को गायत्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
Ghaziabad News : जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद मृतक रामचरण के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति बनी हुई है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े…
