Ghaziabad News : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार सुबह भोजपुर टोल प्लाजा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। राजस्थान से बद्रीनाथ जा रही एक मिनी बस को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार 18 तीर्थ यात्री घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मेरठ और मोदीनगर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मिनी बस के चालक गोपाल लाल शर्मा ने बताया कि हादसे के समय उन्हें झपकी आ गई थी, जिससे यह टक्कर हुई। घटना भोजपुर टोल से करीब 2 किलोमीटर आगे मेरठ की ओर हुई।
Ghaziabad News : घायलों में महिलाएं और बुजुर्ग शामिल
घायलों में कई बुजुर्ग और महिलाएं शामिल हैं। सुभारती मेडिकल कॉलेज, मेरठ में भर्ती घायलों की पहचान रुक्मण देवी (65), कल्याण शाही शर्मा (66), फूलचंद शर्मा (57), गौरी देवी (56), कांति देवी (58), गोपाल लाल शर्मा (67), जानकी देवी (65), ललिता शर्मा (55), सुशील कुमार (65), कमल प्रजापति, गोपाल, और दीपक शामिल है।
Ghaziabad News : ट्रक चालक की तलाश में पुलिस
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही भोजपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को तुरंत उपचार के लिए नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया। ट्रक और मिनी बस को सड़क से हटाकर करीब दो घंटे में यातायात बहाल किया गया। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रक की पहचान की जा रही है। एसीपी ने बताया कि सभी घायलों की हालत स्थिर है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : हापुड़ रोड पर ट्रैफिक पुलिस ने किया बड़ा बदलाव, ये रोड बनाई गई वन-वे
