Ghaziabad News : पुलिस ने आरोपी के झुग्गी से बरामद किया डंडा
गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर-13 में चाय विक्रेता द्वारा ट्रक चालक की डंडे से पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान गेंदालाल के रूप में हुई है, जो अक्सर नशे की हालत में गाली-गलौज किया करता था। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी रणजीत को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया है। यह घटना बुधवार सुबह सामने आई जब गेंदालाल का शव चाय की दुकान के पीछे पड़ा मिला।
Ghaziabad News : जाने क्या हैं पूरा मामला ?
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी रणजीत मूल रूप से समस्तीपुर, बिहार का रहने वाला है और वसुंधरा सेक्टर-13 की झुग्गियों में रहता है। वह क्षेत्र में चाय की दुकान चलाता है। पूछताछ में रणजीत ने बताया कि मृतक गेंदालाल पास ही में रहता था और तीन साल पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। इसके बाद से वह मानसिक रूप से परेशान रहता था और अक्सर नशे की हालत में गाली-गलौज करता था। पिछले दो दिनों से रणजीत ने उसे कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन मंगलवार रात को गेंदालाल फिर नशे में आकर गाली देने लगा। कहासुनी के बाद रणजीत ने पास पड़ा डंडा उठाकर उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, घटना के बाद रणजीत ने डंडे को झुग्गी में छिपा दिया और फरार हो गया। बुधवार सुबह जब शव बरामद हुआ तो स्थानीय लोग कुछ भी बताने से कतराते रहे। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें मारपीट की पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई थी। फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया। मृतक के भाई दीपेंद्र कुमार, जो मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के निवासी हैं, की शिकायत पर रणजीत के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने पुष्टि की कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
ये भी पढ़े-
UP News : अब यूपी में दोस्तों को गवाह बनाकर शादी नहीं कर पाएंगे लव बर्ड्स
