Ghaziabad News : जाम से राहत के लिए लिया गया एक्शन
गाजियाबाद में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। शहर के व्यस्ततम मार्गों में से एक हापुड़ रोड पर ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। पुलिस ऑफिस के सामने स्थित सर्विस रोड को अब वन-वे कर दिया गया है। इसके तहत अब सिर्फ आईएमटी की ओर से ही वाहन इस सर्विस रोड पर प्रवेश कर सकेंगे, जबकि कचहरी कट से आईएमटी की ओर वाहन नहीं जा पाएंगे। यह बदलाव गुरुवार से प्रभावी हो चुका है, और नागरिकों को सलाह दी गई है कि घर से निकलने से पहले रूट की जानकारी जरूर लें।
Ghaziabad News : जाने क्या हैं पूरी खबर ?
ट्रैफिक एसीपी जियाउद्दीन अहमद के अनुसार, हापुड़ रोड की सर्विस रोड पर वाहनों का अत्यधिक दबाव रोजाना जाम की स्थिति पैदा कर रहा था। खासकर पुलिस ऑफिस और आईएमटी के सामने यह समस्या ज्यादा गंभीर हो गई थी। इसी को देखते हुए इस रोड को एक तरफा किया गया है ताकि ट्रैफिक को सुचारू किया जा सके। इसके अतिरिक्त, जेल से कोर्ट पेशी के लिए आने वाले बंदियों को लाने वाले वाहनों को भी अब कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ा नहीं होने दिया जाएगा। उन्हें सर्विस रोड पर खड़ा कराया जाएगा ताकि जिला मुख्यालय क्षेत्र में ट्रैफिक बाधित न हो। यह व्यवस्था विशेष रूप से कोर्ट और कलेक्ट्रेट के आसपास के इलाकों में राहत देने वाली साबित होगी।
गुरुवार को गंगा दशहरा पर्व के चलते एनएच-9 पर भी भारी ट्रैफिक दबाव देखने को मिला। बृजघाट स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए भारी वाहनों को डासना से डायवर्ट कर ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) के रास्ते भेजा गया। इस डायवर्जन के चलते एनएच-9 पर वाहनों की संख्या बढ़ गई, जिससे कई बार ट्रैफिक बाधित हुआ। ट्रैफिक विभाग ने हालात को संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की। एसीपी ट्रैफिक ने बताया कि भविष्य में त्योहारों और विशेष अवसरों पर इसी तरह की व्यवस्थाएं की जाएंगी ताकि लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिल सके।
यह भी पढ़े-
Ghaziabad News : गंगनहर में हादसों की बाढ़…दोस्तों संग नहाने गया था किशोर… गहरे पानी में डूबा
