ब्यूरो- फ़ारूक सिद्दीकी
Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के ज्ञानी बॉर्डर इलाके में ट्रैफिक जाम अब एक दैनिक संकट बन चुका है। सड़क पर भारी भीड़, हॉर्न का शोर और वाहनों की रेंगती रफ्तार अब यहां की पहचान बन चुकी है। हैरानी की बात यह है कि इस बदहाली की मुख्य वजह ऑटो चालकों की मनमानी और ट्रैफिक पुलिस की निष्क्रियता को माना जा रहा है।
Ghaziabad News : ऑटो चालकों की खुलेआम चुनौती
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऑटो चालक सड़क के बीचों-बीच गाड़ियां खड़ी कर सवारियां बैठाते हैं। जब कोई राहगीर या वाहन चालक उन्हें टोकता है, तो अक्सर जवाब मिलता है “जो करना है कर लो, हमें पुलिस से भी डर नहीं लगता।” ये हालात न सिर्फ यातायात को प्रभावित कर रहे हैं, बल्कि कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।
Ghaziabad News : स्कूल के बच्चे और मरीज परेशान
सुबह के व्यस्त समय से लेकर शाम के पीक आवर्स तक, ज्ञानी बॉर्डर पर जाम सामान्य स्थिति बन गया है। ऑफिस जाने वाले कर्मचारी, स्कूल बसें और यहां तक कि एंबुलेंस भी इस जाम में फंस जाती हैं। मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो गया है, जिससे कई बार हालात गंभीर हो जाते हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस कभी-कभार ही नजर आती है, और जब आती भी है तो कार्रवाई के नाम पर सिर्फ दिखावा होता है। नागरिकों का कहना है कि पुलिस की गाड़ियां कभी-कभी यहां से गुजरती जरूर हैं, लेकिन अवैध पार्किंग या नियम उल्लंघन पर कोई सख्त कदम नहीं उठाया जाता।
Ghaziabad News : स्थानीय लोगों ने प्रशासन से की ये मांग…
ऑटो चालकों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। सड़क के किनारे तय स्थानों पर ऑटो स्टैंड बनाए जाएं। ट्रैफिक पुलिस की नियमित तैनाती की जाए और सीसीटीवी के जरिए निगरानी बढ़ाई जाए।
