Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां NH- 24 पर ट्रैफिक दरोगा की सड़क हादसे में मौत हो जाने के कारण विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। जो गाजियाबाद पुलिस में ट्रैफिक में दरोगा थे। दरोगा की वर्तमान में तैनाती मुरादनगर में थी। जिस जगह हादसा हुआ वह दिल्ली की सीमा है। हादसे की सूचना मिलने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Ghaziabad News : कार की टक्कर से हुआ हादसा
हादसे को लेकर पुलिस का कहना है कि पीली नंबर प्लेट की एक तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मारी थी। पुलिस सीसीटीवी से गाड़ी की पहचान करने का प्रयास कर रही है। वह पूर्व में अधिकारियों के गनर भी रह चुके हैं। प्रदीप कुमार (47 साल) पुत्र राम लखन दिल्लीके त्रिलोकपुरी में परिवार के साथ रह रहे थे। प्रदीप कुमार यूपी पुलिस के एसआई थे। शुक्रवार को उनकी मुरादनगर में ड्यूटी थी, इससे पहले वह हापुड़ चुंगी पर तैनात थे। वह आईएसबीटी की और से जाते समय जैसे ही एनएच 24 पर टेल्को टी प्वाइंट पर पहुंचे तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी। मौके पर पीली नंबर प्लेट टूटी हुई मिली है। पुलिस मान रही है कि कार की टक्कर से यह हादसा हुआ है।
यह भी पढ़े…
GDA: जीडीए का 95.42 करोड़ रूपए दबाए बैठे हैं इन भवनों के स्वामी
