Ghaziabad News : गाज़ियाबाद जिले में सोमवार रात भोजपुर थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर जबरन गाड़ी निकालने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान कार सवार युवकों ने टोल कर्मियों के साथ जमकर गाली-गलौज और मारपीट की। घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। टोल प्लाजा प्रबंधन द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं, जिनमें एक महिला भी बीच-बचाव करते हुए दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि यह महिला भी उन्हीं युवकों के साथ थी।
Ghaziabad News : जल्द ही आरोपियों की पहचान होगी
सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी है और वाहन की जानकारी प्राप्त की जा रही है। आरोप है कि कार सवारों ने दो टोल कर्मचारियों को थप्पड़ मारे और धमकी दी। गौरतलब है कि दो महीने पहले भी इसी एक्सप्रेसवे पर एक ऐसी ही घटना सामने आई थी, जिसमें मुजफ्फरनगर के कुछ युवकों ने टोलकर्मियों से मारपीट की थी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े…
