Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड ने मोर्चा संभाल लिया है। बीते दिनों नाहल गांव में सिपाही की हत्या और राजनगर एक्सटेंशन में होटल संचालक की गोली मारकर हत्या जैसी घटनाओं के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे थे। इसे लेकर कमिश्नरेट पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है।
Ghaziabad News : पुलिस कमिश्नर ने संभाला मोर्चा
पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अपराधियों के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। अपराध रोकने के लिए थाना हाजिरी, हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी, और बीट पुलिसिंग को सक्रिय किया गया है। इसके अलावा, पुलिस को “पब्लिक फ्रेंडली” बनाने की दिशा में भी ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।
Ghaziabad News : चौकियों में बड़ा फेरबदल
अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल भी किया गया है। 19 चौकी प्रभारियों को उनके पद से हटाया गया है, जबकि कई अन्य की जल्द ही छुट्टी तय मानी जा रही है। बदले गए चौकी प्रभारियों में सिकंदरपुर, शहीद नगर, हिंडन एयरफोर्स, नीति खंड, रामप्रस्थ, टीला मोड़, वसुंधरा, यूपी गेट, राजेंद्र नगर, रेलवे रोड, बृज विहार, तुलसी निकेतन, वैशाली पिंक बूथ, महाराजपुर, लौधी चौक और खोड़ा का नाम शामिल है।
यह भी पढ़े…
