Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के कविनगर थाना क्षेत्र स्थित स्कार्डी ग्रीन सोसायटी में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कार ने सोसायटी के गार्ड को टक्कर मार दी, जिससे वह उछलकर करीब 15 फीट दूर जा गिरा। घटना की पूरी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Ghaziabad News : अब पढ़े पूरा मामला…
घटना उस समय हुई जब गार्ड परमानंद गेट के अंदर अपनी ड्यूटी पर मौजूद था। जैसे ही एक कार सोसायटी की ओर आती दिखी, गार्ड ने गेट खोलने के लिए उठकर गेट के पास पहुंचा। तभी कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार में गेट को टक्कर मार दी, जिससे गार्ड चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गार्ड हवा में उछलकर काफी दूर जा गिरा। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर गार्ड को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
Ghaziabad News : जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही कविनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर योगेंद्र मलिक ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को सबूत के तौर पर संकलित किया गया है, जिससे आरोपी वाहन चालक की पहचान की जा सके।
यह भी पढ़े…
