Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के मोदीनगर में निवाड़ी रोड स्थित कान्हा एंक्लेव में एक महिला के साथ चेन स्नैचिंग की घटना सामने आई है। दरअसल, पीड़िता लता चौधरी घर के बाहर खड़ी थीं, तभी एक बाइक सवार लुटेरे ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपी युवक ने पहले गली में कई बार चक्कर लगाए, जिससे उसका इरादा साफ नजर आ रहा था। फिर मौके देखकर उसने महिला के पास जाकर उनकी चेन छीन ली। विरोध करने पर महिला को धक्का देकर गिरा दिया और तेज रफ्तार में भाग निकला।
लुटेरा हेलमेट पहने हुए था, जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी। दिनदहाड़े हुई इस घटना से कॉलोनी में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग पुलिस गश्त को लेकर सवाल उठा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र में कॉम्बिंग की, लेकिन अब तक लुटेरे का कोई सुराग नहीं मिला है। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामले में एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
यह भी पढ़े…
