Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां मोदीनगर क्षेत्र में शराब पीने के दौरान हुए विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। मामले की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश करनी शुरू कर दी है। ये घटना मुरादनगर थानाक्षेत्र के गांव मिल्क रावली की बताई जा रही है।
Ghaziabad News : अब पढ़े पूरा मामला…
दरअसल, रावली के रहने वाले राजबाला पत्नी ओमवीर सिंह अपने पुत्र विनोद कुमार और मनोज के साथ रहती हैं। विनोद कुमार एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे। रात को विनोद कुमार अपने घर पर डयूटी से आए थे। डयूटी से आने के बाद विनोद ने खाना खाया और अपने-अपने कमरे में चले गए। जिसके बाद विनोद और पड़ोसी मोहित ने एक साथ बैठकर शराब पी। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। देखते ही देखते ही झगड़ा इतना बढ़ा गया कि मोहित ने अपने साथी के साथ मिलकर विनोद की हत्या कर दी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब विनोद और मोहित के बीच मारपीट हो रही थी। उस वक्त चिल्लाने की आवाज सुनकर मां राजबाला देवी मौके पर पहुंची थी और मोहित से मारपीट ना करने को कहा था। लेकिन मां के सामने ही विनोद को आरोपी डंडे से मारता रहा। जिसके बाद चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोगों आए तो दोनों मौके से फरार हो गए।
Ghaziabad News : मामले में क्या बोली पुलिस ?
इस मामले में एसीपी मसूरी सर्किल सिद्वार्थ गौतम का कहना है कि शराब पीने के दौरान विनोद और पड़ोसी के बीच विवाद हुआ था। विनोद के साथ उसके घर के अंदर ही मारपीट की थी। ज्यादा चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : बदमाशों ने सब इंस्पेक्टर को पीटा, मोबाइल लूटकर हुए फरार
