Ghaziabad News : गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नाहल में बीते दिनों एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। दरअसल, यहां जब गौतमबुद्ध नगर पुलिस एक वांछित अपराधी को पकड़ने गांव पहुंची, तो मुठभेड़ के दौरान चली गोली में कांस्टेबल सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना गांव और पुलिस दोनों के लिए एक गहरी क्षति बन गई है। अब इस घटना को छह दिन बीत चुके हैं, लेकिन गांव में अभी भी मातम और सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस की दबिश लगातार जारी है, वहीं स्थानीय लोगों के मन में सवाल और भय दोनों बना हुआ है।
Ghaziabad News : आजाद समाज पार्टी ने उठाए सवाल
घटना के बाद आजाद समाज पार्टी के नेता सतपाल चौधरी अपनी टीम के साथ ग्राम नाहल पहुंचे। उन्होंने प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर गौतम बुद्ध नगर पुलिस वर्दी में आती और मसूरी थाना को समय रहते सूचित करती, तो यह जानलेवा मुठभेड़ टल सकती थी। उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि इस प्रकार की लापरवाही को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। सतपाल चौधरी ने यह भी बताया कि दिल्ली में वकीलों के एक बड़े सेमिनार में नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगे।
Ghaziabad News : ग्रामवासियों ने की न्याय मांग
गांव के निवासी बाबू भाई ने कांस्टेबल सौरभ की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि जांच निष्पक्ष होनी चाहिए और निर्दोष ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की प्रताड़ना न दी जाए। ग्राम नाहल में घटना के बाद तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। पुलिस लगातार दबिश दे रही है और अपराधी की तलाश जारी है। गांव के लोगों में असमंजस और डर का माहौल है।
यह भी पढ़े…
