Ghaziabad News: ट्रॉनिका सिटी स्थित एक धागा फैक्ट्री में कार्यरत 24 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के इटावा निवासी शिवम तिवारी के रूप में हुई है। हादसा शनिवार रात का है, जब वह फैक्ट्री की छत पर सो रहा था। पुलिस का कहना है कि शिवम की मौत छत से गिरने के कारण हुई, लेकिन परिजन इसे हादसा मानने से इनकार कर रहे हैं और हत्या की आशंका जता रहे हैं। आपको बता दें की मृतक शिवम तिवारी हाल ही में फैक्ट्री में काम करने के लिए गाजियाबाद आया था और फैक्ट्री परिसर में ही अन्य कर्मचारियों के साथ रह रहा था। रविवार सुबह उसका शव फैक्ट्री के नीचे पाया गया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पोस्टमार्टम से खुलेगा राज
Ghaziabad News: पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। साथ ही फैक्ट्री के अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके।
परिजनों ने जताई गहरी साजिश की आशंका
Ghaziabad News: शिवम के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटे की हत्या की गई है। उनका कहना है कि शिवम का किसी से कोई विवाद नहीं था और वह मानसिक रूप से बिल्कुल ठीक था। परिवार ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है।
ये भी पढ़:
