Ghaziabad News : मोदीनगर थाना क्षेत्र में महिलाओं के साथ चेन लूट की लगातार बढ़ती घटनाओं के चलते स्थानीय पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं। बीते डेढ़ महीने में क्षेत्र में चेन लूट की पांच वारदातें सामने आई हैं, जिनमें से दो घटनाएं पीड़िताओं के घर के सामने ही घटीं।
Ghaziabad News : कोतवाल प्रशांत त्यागी लाइन हाजिर
हरमुखपुरी कॉलोनी की एक घटना में बदमाश पिस्टल के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे। महिला से चेन लूटने के दौरान बदमाश की पिस्टल की मैगजीन सड़क पर गिर गई, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सौंप दिया। इन घटनाओं पर कार्रवाई में लापरवाही बरतने के आरोप में डीसीपी ग्रामीण ने मोदीनगर कोतवाल प्रशांत त्यागी को लाइन हाजिर कर दिया है। अब उनकी जगह नरेश कुमार शर्मा को मोदीनगर का नया प्रभारी बनाया गया है।
इसी प्रकार निवाड़ी क्षेत्र में भी कानून-व्यवस्था को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। 27 मई को सारा रोड स्थित नगरपालिका चेयरमैन विनोद वैशाली की फैक्ट्री में बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बनाकर 18 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था। इस मामले का खुलासा न हो पाने के कारण निवाड़ी कोतवाल प्रभुदयाल सिंह को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनकी जगह अब जयपाल सिंह रावत को निवाड़ी थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। हालांकि निवाड़ी पुलिस ने हाल ही में 80 मामलों में शामिल एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसके अलावा अन्य लूट और गोकशी के मामलों का भी खुलासा किया जा चुका है।
यह भी पढ़े…
