Ghaziabad News : महिला को जीटीबी में कराया गया भर्ती
गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र स्थित विकास नगर कॉलोनी में बुधवार रात हुए गोलीकांड ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। मामूली पैसे के लेनदेन को लेकर शुरू हुए विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया जब दो आरोपितों ने एक महिला पर गोली चला दी। गोली महिला के कूल्हे पर जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने दो हमलावरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच तेज़ी से जारी है।
Ghaziabad News : जाने क्या हैं पूरा मामला ?
पुलिस के अनुसार, सलीम और नसीम के बीच बाइक के पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार रात दिल्ली के मुस्तफाबाद दयालपुर निवासी शाहबाज, सलीम और नसीम विकास नगर कॉलोनी में इस मुद्दे पर आपस में उलझ गए। इसी दौरान बबीता उर्फ बाबी नाम की महिला वहाँ से गुजर रही थी। महिला ने तीनों को झगड़ा करने से मना किया और घर जाने की सलाह दी। लेकिन उसकी बात शाहबाज और सलीम को इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने अपनी पिस्टल निकाल कर महिला पर गोली चला दी। गोली लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों आरोपियों को पकड़कर उनकी पिटाई की और फिर मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया। महिला को गंभीर हालत में दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
लोनी के एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो देशी पिस्टल और पांच कारतूस बरामद किए गए हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि बाइक के लिए 25 हजार रुपये देने थे, लेकिन नसीम सिर्फ 12 हजार देने को तैयार था, जिससे विवाद भड़क गया। फरार आरोपी नसीम की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने यह भी बताया कि घटनास्थल की निगरानी के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि दोबारा ऐसी कोई घटना न हो। यह घटना न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि समाज में छोटी-छोटी बातों पर भी लोग हिंसा पर उतारू हो रहे हैं।
ये भी पढ़े –
UP News : फर्श पर खून से सना मिला सिपाही का शव, सिर पर गहरी चोट के निशान, जांच में खुद जुटे SSP
