Ghaziabad News : होटल लेनदेन को लेकर हुआ विवाद
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में रविवार रात को हुई गोलीबारी की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। यह वारदात क्लासिक रेसिडेंसी सोसायटी के पास उस समय हुई जब राहुल डागर नामक युवक अपने बहनोई के साथ खड़ा था। अचानक तीन युवकों ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें राहुल की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि उसे बचाने आए उसके भतीजे आशीष को भी गोली लगी और वह घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है तथा हमलावरों की तलाश जारी है।
Ghaziabad News : क्या हैं पूरा मामला ?
पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह घटना एक होटल के लेनदेन से जुड़े विवाद का परिणाम है। मृतक राहुल डागर, उसका बहनोई अविनाश सिरोही, मनीष चौधरी, नागेन्द्र चौधरी, सचिन शर्मा और रितेश बिंदल सभी हल्द्वानी स्थित शिवा पैलेस होटल में साझेदार हैं। इस होटल से संबंधित पैसों के लेनदेन को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। रविवार रात करीब नौ बजे राहुल डागर अपने बहनोई के साथ क्लासिक रेसिडेंसी के पास खड़ा था, तभी एक कार में सवार होकर तीन युवक वहां पहुंचे और उन्होंने राहुल पर हमला कर दिया। गोली राहुल की छाती में लगकर अंदर ही फंस गई, जिससे उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। उसे यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के दौरान राहुल को बचाने आए उसके भतीजे आशीष को भी गोली लगी जो उसके पैर में लगी। आशीष को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि इस घटना से एक दिन पहले शनिवार को रितेश बिंदल ने नंदग्राम थाने में राहुल डागर और अविनाश सिरोही के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी। रितेश ने आरोप लगाया था कि उसने राहुल और अविनाश से 11.60 लाख रुपये लिए थे और 12.5 लाख रुपये वापस कर भी दिए, फिर भी वे उससे जबरदस्ती पैसे मांग रहे थे और परिवार को धमकाया गया था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
