Ghaziabad News : मुरादनगर थाने के बाहर व्यापारी रवि शर्मा की हत्या के मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी अजय चौधरी को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। अजय पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था। रविवार देर रात क्राइम ब्रांच और मुरादनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने अजय के पैर में गोली मारकर उसे दबोच लिया। घायल आरोपी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोंटी चौधरी को तीन दिन पहले पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। उसे भी दोनों पैरों में गोली लगी थी।
Ghaziabad News : क्या है मामला?
18 जून की रात मुरादनगर थाना क्षेत्र के मिल्क रावली गांव में व्यापारी रवि शर्मा अपने पिता रविंद्र शर्मा के साथ कार में सामान रख रहे थे। इसी दौरान गांव के ही अजय चौधरी और मोंटी चौधरी से कार हटाने को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों आरोपियों ने रवि शर्मा के घर पर फायरिंग कर दी। इसके 45 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को थाने बुलाया गया। जब रवि शर्मा अपने पिता और भाई के साथ थाने पहुंचा, तो आरोपी भी पीछे-पीछे वहां पहुंचे और रवि शर्मा को थाने के बाहर ही गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
Ghaziabad News : गांव में विरोध, पुलिसकर्मी सस्पेंड
19 जून की सुबह रवि की मौत के विरोध में गांव के 150 से अधिक लोगों ने मुरादनगर थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुरादनगर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह तोमर, उपनिरीक्षक सूबे सिंह और बीट दरोगा मोहित सिंह को सस्पेंड कर दिया।
पकड़े गए अजय उर्फ मिनी चौधरी ने पूछताछ में बताया कि मोंटी से उसकी पुरानी दोस्ती है और वह 10 साल तक जेल में था। वह उससे मिलने जाया करता था। अजय ने बताया कि घटना वाले दिन रवि शर्मा और उसके पिता ने बेइज्जती की थी, जिससे विवाद बढ़ा। पहले घर पर फायरिंग की गई और बाद में थाने के बाहर गोली चलाई गई। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मामले की जांच के लिए चार टीमें बनाई गई थीं, जिनके प्रयास से अब दोनों मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
