Ghaziabad News : गाजियाबाद नगर निगम में हाउस टैक्स को लेकर काफी समय से खींचतान चल रही थी। सोमवार को नगर निगम में सदन की बैठक का आयोजन प्रस्तावित था। साथ ही यह भी पहले से तय था कि इस बार सदन में हाउस टैक्स का मामला जोरशोर से उठाया जा सकता है।
सोमवार को नगर निगम में सदन की बैठक के दौरान गाजियाबाद से सांसद अतुल गर्ग के साथ शहर विधायक संजीव शर्मा मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी मेयर सुनीता दयाल नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक और निगम पार्षद मौजूद रहे। सदन में बढ़े हाऊस टैक्स को लेकर सभी जनप्रतिनिधि एक स्वर में बढ़े हुए हाऊस को लेकर सदन में हंगामा करने लगे। जनप्रतिनिधियों की मांग को देखते हुए बढ़ा हुआ हाउस टैक्स को वापस ले लिया गया है। बैठक के बाद मेयर सुनीता दयाल ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि नगर निगम में हाउस टैक्स को लेकर बड़ा घोटाला चल रहा है। उन्होंने बताया कि शहर में स्थित मॉल से कम टैक्स की वसूली की जा रही है, जहां मॉल से करोड़ों की वसूली की जानी चाहिए वहां केवल कुछ लाख रुपये की वसूली की जा रही है। जिसकी जांच के लिए टीम का गठन किया जाएगा।
