Ghaziabad News : सोशल मीडिया से शुरू हुई थी दोस्ती
गाजियाबाद से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने फर्जी नाम से सोशल मीडिया पर एक युवती से दोस्ती की, फिर उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। सिहानी गेट थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी सलीम ने खुद को ‘तुषार’ बताकर पहले उसे प्रेमजाल में फंसाया और फिर होटल ले जाकर कई बार दुष्कर्म किया। जब युवती ने शादी की बात की, तो आरोपी ने पहले धर्म परिवर्तन की शर्त रखी और इनकार करने पर मारपीट की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Ghaziabad News : जानेे क्या हैं पूरा मामला ?
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, हापुड़ जिले के देहरा निवासी सलीम उर्फ तुषार की पहचान सोशल मीडिया के जरिए करीब 10 महीने पहले पीड़िता से हुई थी। कुछ ही दिनों में दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और एक दिन आरोपी ने उसे जीटी रोड स्थित होटल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने कई बार उसे होटल ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने बताया कि 1 मई को आरोपी ने उसके गहने चौपला स्थित एक सर्राफ के यहां गिरवी रखवा दिए और पैसे ले लिए। उसी दिन वह युवती को वृंदावन भी घुमाने ले गया। लौटते समय जब युवती ने शादी की बात कही, तो सलीम ने खुद को मुस्लिम बताते हुए इस्लाम कबूल करने की शर्त रखी। इनकार करने पर उसने मारपीट की, मोबाइल छीनकर फोटो डिलीट कर दिए और धमकी दी कि फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। सलीम ने पीड़िता से हलाला करने की बात भी कही।
इस मानसिक और शारीरिक शोषण से परेशान पीड़िता आत्महत्या तक का विचार करने लगी थी। किसी तरह वह हिंदू युवा वाहिनी के कुछ कार्यकर्ताओं के संपर्क में आई और उनके माध्यम से पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। इसके बाद सिहानी गेट थाना पुलिस ने 5 जून को मुकदमा दर्ज किया और 10 जून को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि आरोपी सलीम एक निजी कंपनी में ड्राइवर है और उसने तुषार नाम से फर्जी आधार कार्ड भी बनवा रखा था, जिसका इस्तेमाल वह होटल में पहचान पत्र के रूप में करता था। पुलिस अब उससे जुड़े अन्य मामलों की भी जांच कर रही है।
