Ghaziabad News : गाजियाबाद में एक युवती के साथ धोखाधड़ी और दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। आरोपी ने सोशल मीडिया पर फर्जी नाम से पहचान बनाकर पहले दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर लिया है।
Ghaziabad News : पीड़िता ने शिकायत में क्या बताया ?
पीड़िता ने 5 जून को कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि उसकी आरोपी सलीम से सोशल मीडिया के ज़रिए पहचान हुई थी, जिसने खुद को “तुषार” बताया था। दोनों की मुलाकात राजनगर आरडीसी में हुई, जिसके बाद आरोपी ने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया।
Ghaziabad News : पुलिस की जांच में हुआ खुलासा
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसके साथ मारपीट करता था और जान से मारने की धमकी भी देता था। सलीम ने उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया और उसमें मौजूद निजी तस्वीरें डिलीट कर दीं। इसके अलावा उसने युवती के गहने गिरवी रखकर पैसे भी ऐंठ लिए। पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी के पिता और अन्य परिजनों ने उस पर हलाला और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कई टीमें बनाईं। मैन्युअल इंटेलिजेंस और स्थानीय सूचना के आधार पर 25 वर्षीय आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर लिया गया। वह हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र के देहरा गांव का निवासी है और पेशे से वाहन चालक है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पीड़िता को मेडिकल परीक्षण व परामर्श सहायता मुहैया कराई जा रही है। मामले की गहन जांच जारी है।
