Ghaziabad News : मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में 26 मई को नोएडा पुलिस के सिपाही सौरभ कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार देर रात वेव सिटी थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपी साजिद को गोली मारकर गिरफ्तार किया। उसके बाएं पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Ghaziabad News : पुलिस ने दी क्या जानकारी ?
मामले में जानकारी देते हुए एसीपी वेव सिटी प्रियांशी पाल ने बताया कि सिपाही सौरभ हत्याकांड में शामिल आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई टीमों का गठन किया गया था। मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित आरोपी साजिद डासना की ओर से काजीपुरा की तरफ आ रहा है। सूचना मिलते ही वेव सिटी थाना पुलिस और मसूरी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने डासना-काजीपुरा मार्ग पर चेकिंग अभियान शुरू किया।
इसी दौरान एक बाइक सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह न रुकते हुए बाइक को कच्चे रास्ते की ओर मोड़कर भागने लगा। रास्ता खराब होने के चलते बाइक फिसल गई और वह गिर पड़ा। खुद को घिरा देख साजिद ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके बाएं पैर में लगी, जिसके बाद उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
Ghaziabad News : 16 आरोपियों गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, मौके से साजिद के पास से एक बाइक, एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए हैं। घायल साजिद को तत्काल उपचार के लिए डासना स्थित सीएचसी अस्पताल भेजा गया। इस हत्याकांड में अब तक 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्य आरोपी कादिर और उसके भाई सहित कई नाम पहले ही पुलिस की गिरफ्त में हैं।
यह भी पढ़े…
Jagannathpuri Temple : पुरी में जगन्नाथ मंदिर के वरिष्ठ पुजारी की हत्या, CCTV में आया सामने
