Ghaziabad News : होली, जिसे “रंगों का त्योहार” कहा जाता है, भारत का एक प्रमुख और लोकप्रिय त्योहार है। यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत, प्रेम, एकता और उल्लास का प्रतीक है। इस दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाकर खुशियां मनाते हैं। इस बीच रोटरी क्लब गाजियाबाद सफायर ने होली का त्योहार खूब धूमधाम के साथ मनाया। कार्यक्रम में रोटरी डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला मुक्ता, रोटेरियन बबीता जैन, रोटेरियन स्वाति गुप्ता, रोटेरियन नीरू पाठक, क्लब की प्रेसिडेंट अलका सिंगल, सेक्रेटरी रिंकी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनीता अग्रवाल और क्लब ट्रेनर अनु गर्ग के साथ सफायर क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे।
Ghaziabad News : आकर्षण का क्रेंद रही बृज की राधाकृष्ण की जोड़ी
इस हर्षोल्लास कार्यक्रम में एमओसी अन्नू गर्ग और अर्चना गुप्ता ने विभिन्न प्रकार के खेलों के आयोजन से सभी को मनोरंजन का अवसर दिया। खास तौर पर, रोटेरियन सारिका का इस कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा, जिसने इसे और भी आकर्षक और सफल बनाया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बृज की राधाकृष्ण की जोड़ी रही, जिसने इस आयोजन की शोभा को बढ़ाते हुए सबका ध्यान खींचा। राधाकृष्ण के इस स्वरूप ने होली के उत्सव को और भी रंगीन और दिलचस्प बना दिया।
इस दौरान सभी ने एक दूसरे को रंगों के साथ शुभकामनाएं दीं और इस खुशी के मौके पर समाज सेवा की प्रतिबद्धता को भी याद किया। यह आयोजन न केवल होली के त्योहार को मनाने का एक शानदार तरीका था, बल्कि क्लब के सभी सदस्य एक साथ आकर सामाजिक सद्भावना और मित्रता का संदेश भी दिया।
यह भी पढ़े…
Holi Milan Samaroh : पत्रकारों का होली मिलन समारोह, डीसीपी समेत नगर आयुक्त ने बढ़ाई रौनक
