Ghaziabad News : समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार अग्रणी भूमिका निभा रहे रोटरी क्लब ऑफ साहिबाबाद (क्लब आईडी: 15386) गुरुवार, 29 मई 2025 को एक और उल्लेखनीय पहल करते हुए वरदान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, मेरठ रोड, गाज़ियाबाद में छह डायलिसिस मशीनों का भव्य लोकार्पण करने जा रहा है। आपको बता दें ये क्लब वर्ष 1975 से समाज सेवा में निरंतर योगदान दे रहा है।
रोटरी क्लब साहिबाबाद के अध्यक्ष रोटेरियन वीरेंद्र सिंह जी ने अवगत कराया गया कि रोटरी क्लब साहिबाबाद द्वारा वरदान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल मेरठ रोड, गाजियाबाद में नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु 6 डायलिसिस मशीन्स एवं उनसे संबंधित उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिनका उद्घाटन मुख्य अतिथि रोटेरियन के. पी. नागेश जी, रोटरी इंटरनेशनल डायरेक्टर इलेक्ट द्वारा दिनांक 29 मई 2025 को सांय 4:00 बजे किया जाएगा l यह उद्घाटन कार्यक्रम गेस्ट्स ऑफ़ आनर रोटेरियन डॉ.प्रशांत राज शर्मा जी, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर- 3012, रोटेरियन डॉ. अमिता मोहिंदरु जी , डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट- 3012, कैप्टेन अनिल मोहिंदरु जी, मैनेजिंग डायरेक्टर इ.एम.यू. लाइंस प्राइवेट लिमिटेड तथा श्री अमित मित्तल जी एवं श्रीमती निधि मित्तल जी, मैनेजिंग डायरेक्टर चांदपुर पेपर के साथ-साथ कार्यक्रम में पधारे सभी रोटरी डिग्निटरीज, वरदान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रबंधन तथा मेडिकल स्टाफ एवं गणमान्य अतिथि गण तथा डायलिसिस मशीन्स का उपयोग करने आए पेशेंट्स की उपस्थिति में किया जाएगा l
इस प्रोजेक्ट में आर्थिक सहायता इ.एम.यू.लाइंस प्राइवेट लिमिटेड, चांदपुर पेपर, रोटरी साहिबाबाद चैरिटेबल ट्रस्ट तथा पी. जे.एस.ओवरसीज ( रोटरी क्लब गाजियाबाद पैराडाइज ) के सौजन्य से की गई है l
क्लब अध्यक्ष द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि वरदान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल मेरठ रोड, गाजियाबाद में न्यूनतम शुल्क लेकर मरीजों की डायलिसिस की जाती है l
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रोटेरियन के. पी. नागेश , रोटरी इंटरनेशनल डायरेक्टर इलेक्ट, और विशिष्ट अतिथि के रूप में रोटेरियन डॉ. प्रशांत राज शर्मा, जिला गवर्नर (RID 3012) शिरकत करने वाले। इस पुनीत कार्य में CSR डोनर के रूप में रोटेरियन अमिता मोहिंदरु एवं कैप्टन अनिल मोहिंदरु (EMU Lines Pvt. Ltd.) का भी विशेष योगदान रहेगा। कार्यक्रम का सफल संचालन रोटेरियन वीरेन्द्र सिंह (अध्यक्ष), रोटेरियन विपिन गर्ग (सचिव) एवं रोटेरियन तारु अग्रवाल (कोषाध्यक्ष) के नेतृत्व में होगा।
